प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से रक्षाबंधन पर देश के करोड़ों बहनों को तोहफा दिया गया है।

इंदौर ।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जकी ओर से रक्षाबंधन पर देश के करोड़ों बहनों को तोहफा दिया गया है।
श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर प्रति सिलिंडर 200 रुपए की कटौती की है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदे मिलेगा। सिलेंडर की नई कीमत कल यानी 30 अगस्त से लागू होगी।
साथ ही, उज्ज्वला योजना के तहत दिए जा रहे गैस सिलिंडर पर अब 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। उज्ज्वला योजना के तहत दिए जा रहे सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी पहले से दी जा रही थी।
मोदी सरकार कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 में इस पर 7,680 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन वितरित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 9.5 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं।यही है असल सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण।