विविध
40 वर्षों तक नवलखा कांटाफोड़ मंदिर के सचिव रहे 80 वर्षीय गोयल का सम्मान

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट
इंदौर, । नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में अब तक ट्रस्टी रहे मंदिर के सेवकों के सम्मान की श्रृंखला में इस बार वरिष्ठ सेवा भावी एवं 40 वर्षों तक मंदिर ट्रस्ट के सचिव रहे मोहनलाल गोयल का सम्मान श्री एवं श्रीमती राजेश-बबीता चेलावत के मुख्य आतिथ्य में मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, बी.के. गोयल, अजय खंडेलवाल, राजकुमार अग्रवाल, रामदास गोयल मेंमदीवाले आदि ने किया। मेंमदीवाला करीब 40 वर्षों तक मंदिर ट्रस्ट के सचिव रहे हैं और 80 वर्ष की आयु में आज भी मंदिर को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ट्रस्ट मंडल ने अब तक ट्रस्टी रहे सभी जीवित पूर्व ट्रस्टियों एवं सेवादारों के सम्मान का निर्णय लिया है।