बड़वानी; विकास पर्व के दौरान केबिनेट मंत्री ने किया जिला चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर हेल्थ यूनिट का भूमिपूजन

साथ ही 43 लाख रूपये से बने लाण्ड्री भवन का किया लोकापर्ण
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट। पहले के समय में बड़वानी जिला हर योजना में पिछडा हुआ था, परन्तु अब बड़वानी जिले में निरंतर विकास हो रहा है और यह विकास निरंतर होता रहेगा । बड़वानी जिला चिकित्सालय में आसपास के जिलो के सभी मरीज आते है। तो इन मरीजो के लिये क्रिटिकल केयर यूनिट का होना आवश्यक है और आज बड़ी खुशी की बात है कि बड़वानी में यह यूनिट प्रारंभ हो गई है।
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त बाते मंगलवार को जिला चिकित्सालय बड़वानी में विकास पर्व के तहत 1663 लाख रूपये से बनने वाले 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लाक का भूमिपूजन किया तथा 43 लाख रूपये की लागत से बने लाण्ड्री भवन का लोकार्पण भी किया ।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने कहा कि जिला चिकित्सालय के लिये यह बड़ी सौगात है कि 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लाक 3 मंजिला बनेगा । यहॉ पर एक ही छत के नीचे क्रिटिकल उपचार की सभी सुविधाए होगी ।
कार्यक्रम में नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कु चौहान, एसडीएम बडवानी श्री शक्तिसिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष बड़वानी श्री कृष्णा गोले, गणमान्यजन सर्वश्री सुभाष जोशी, हिरा यादव, अमृतलाल अग्रवाल, मध्यप्रदेश भवन विकास निगम भोपाल के अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित शहर वासी उपस्थित थे ।
