बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; कैबिनेट मंत्री ने किया फुटबॉल खिलाड़ियों को पुरस्कृत, विधानसभा बड़वानी में विधायक कप का हुआ आयोजन

……बड़वानी/विधायक का प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को विधानसभा बड़वानी के विधायक कप प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल मैदान बड़वानी में फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान विधानसभा बड़वानी की 15 टीमों ने भाग लिया जिन्हें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया ।
जिला खेल अधिकारी श्री रूपसिंह क्लेश से प्राप्त जानकारी अनुसार विधायक कब के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग किया गया। महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों की टीम को अलग-अलग पुरस्कार कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल द्वारा प्रदान किए गए। प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000, द्वितीय पुरस्कार 3000 एवं तृतीय पुरस्कार 2000 रुपए विजेता टीमों को दिया गया।
उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार वाल्मीकि क्लब बड़वानी को, द्वितीय पुरस्कार कासा एकेडमी बड़वानी को तथा तृतीय पुरस्कार यंग ब्रदर्स एकेडमी बड़वानी को दिया गया। वहीं महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी को, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार शासकीय कन्या हाई स्कूल बड़वानी की बालिकाओं को प्रदान किया गया।
इस दौरान बड़वानी मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णा गोले एवं बड़वानी नगरपालिका के पार्षद श्री अविनाश कलोसिया सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे ।
