बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; केबिनेट मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने दिव्यांगजन को प्रदान की ट्राईसाईकिल

बड़वानी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने शुक्रवार को ग्राम रेहगुन निवासी श्री सुनील पिता छगन को ट्राईसाईकिल प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि श्री सुनील जन्म से ही दोनो पैरो में पोलियो होने से चलने फिरने में असमर्थ है। अपनी दिव्यांगता संबंधित समस्या बताने के लिए वे मंत्री जी के कार्यालय गए। मंत्री जी ने सुनील की समस्या को समझते हुए तत्काल आशाग्राम स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में संपर्क कर ट्राईसाइकल मंगवाई व सुनील को प्रदान की।