अग्रवाल समाज की 70 बुजुर्ग महिलाओं को कराई सप्त सागर एवं नौ नारायण की यात्रा

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट
इंदौर, । श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप की मेजबानी में अग्रवाल समाज की 70 महिलाओं ने उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ सप्त सागर एवं नौ नारायण की धार्मिक यात्रा का पुण्य लाभ उठाया।
ग्रुप की संस्थापक राधा राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि समाजसेवी जगदीश बाबाश्री, अरुण आष्टावाले, प्रमोद बिंदल, नारायण अग्रवाल 420 पापड़वाले, गोविंद सिंघल, संतोष गोयल, संजय बांकड़ा, प्रयोग गर्ग, राजेश अग्रवाल एवं दिनेश गोयल के आतिथ्य में विमानतल मार्ग स्थित श्री श्री विद्याधाम पर यात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। सभी महिलाओं को 10 इनोवा गाड़ियों में यात्रा करवाई गई, जिसके फलस्वरूप उन्हें पैदल नहीं चलना पड़ा। उज्जैन में आचार्य पं. रवि गुरू पंडाजी ने विधि-विधानपूर्वक सभी महिलाओं से सभी स्थानों पर पूजा संपन्न कराई। इस यात्रा के दौरान मुख्य रूप से मीना सिंघल, प्रेरणा अग्रवाल, एकता गर्ग, शिल्पा ऐरन, निशा अग्रवाल आदि ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। मान्यता है कि पुरुषोत्तम मास में सप्त सागर ए