विविध

कलयुगी कालिया नागों से पवित्र नदियों को मुक्त किया जाना जरूरी- वागधीश बाबाश्री

गोवर्धन नाथ हवेली प्रांगण में रविवार को नंदमहोत्सव में कृष्ण की बाल लीलाओं का हुआ वर्णन,

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट

भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु, आज होगा समापन

इंदौर । जिस प्रकार भगवान कृष्ण ने कालिया नाग का मर्दन कर यमुना को शुद्ध किया। वैसे ही आज के समय में गंगा व यमुना आदि पवित्र नदियों को आज के कलयुगी कालिया नागों से मुक्त कराने की नितांत आवश्यकता है। पिछले कुछ वर्षों में पवित्र नदियों के शुद्धिकरण की अनेक योजनाओं की परिकल्पनायें सामने आई लेकिन संकल्प की कमजोरी के कारण वे सभी कागजो में ही रह गई। यह व्यास पीठ से हम आवाज बुलंद करते हैं की पद पर विराजित जिम्मेदारों को हमारी पवित्र नदियों को गंदगी, प्रदूषण आदि से मुक्त किए जाने की दिशा में कारगर प्रयास किए जाना चाहिए और हमारी पुण्य नदियों को बचाना चाहिए।
यह मार्मिक अपील मल्हारगंज स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर में जारी पुरुषोत्तम मास महा महोत्सव के अंतर्गत ब्रज मंडल महिमा के वर्णन में व्यास पीठ से गोस्वामी वागधीश बाबाश्री ने की। उन्होंने आगे कहा की कार्य योजना धरातल पर भी दिखे इसके लिए आमजनों को भी प्रयास करना चाहिए। हमारी पवित्र नदियों के शुद्धिकरण के लिए सभी समाजों के प्रतिनिधियों को आगे आकर इस दिशा में प्रयास करने चाहिए। रविवार को गोवर्धन हवेली प्रागंण में ब्रज मंडल महिमा के अंतर्गत नन्द घाट, भय गांव, पय गांव , भूषण वन, निवारण वन आदि तीर्थों की महिमा का वर्णन किया गया।

नन्दोत्सव में भक्तों ने उत्साह से लिया भाग-
श्री पुरूषोत्तम मास महामहोत्सव समिति मनोज नागर ने बताया कि ब्रज मंडल महिमा के तहत आज नन्दोत्सव मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नृत्य के रूप में भगवान की भक्ति का आनंद लिया। वागधीश बाबाश्री ने कहा कि भगवान असामथ्र्यवान नहीं होते वह तो अपने भक्तों की प्रसन्नता के लिए लीलाओं के माध्यम से प्रेम प्रदर्शित करते हैं। आपने वृंदावन कि महिमा का वर्णन किया।रविवार को व्यासपीठ का पूजन मनोरथी श्री ललित नीमा एवं परिवार द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन संजय नागर ने किया।

श्री पुरूषोत्तम मास महामहोत्सव समिति से जुड़े सुरेश ठाकुर, जानकीलाल नीमा ने बताया कि द्वितीय चरण में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक दोपहर 3.30 से 7.30 बजे तक गोस्वामी श्री दिव्येश कुमार जी महाराज श्री नंदकुमाराष्टकम महोत्सव पर प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। वहीं महोत्सव का तृतीय चरण में 6 से 12 तक दोपहर 3.30 से शाम 7.30 बजे तक श्रीमद भागवत कथा महोत्सव में गोस्वामी श्री ब्रजोत्सव जी बाबाश्री कथा का वाचन करेंगे। श्री पुरुषोत्तम मास महामहोत्सव के दौरान 18 जुलाई से 16 अगस्त तक प्रतिदिन मंदिर प्रांगण में वैष्णवों द्वारा प्रात: 6 से 8.30 बजे तक श्रीमद भागवत का मूल पाठ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन रास गरबा, पुष्टि तम्बोला, पुष्टि प्रश्नोत्तरी, संध्या आरती के साथ ही प्रभु सुखार्थ मनोरथ, बड़ा मनोरथ, कुनवारा आदि भी आयोजित किए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!