खेतिया मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की पुलिस का हुआ संयुक्त फ्लैग मार्च, देखे वीडियों क्या बोले खेतिया टीआई

खेतिया से रविंद्र सोनिश की रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा के पुलिस थाने मध्य प्रदेश के खेतिया व महाराष्ट्र के मसावद पुलिस थाने के पुलिस दल ने खेतिया शहर में एसडीपीओ शहादा श्री दत्ता पवार के नेतृत्व में आज बाजार के दिन खेतिया शहर , महारास्ट्र सीमा में संयुक्त फ्लैग मार्च किया।
महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा पर बसे पुलिस थानों के बीच में समन्वय स्थापित करने, अपराध नियंत्रण हेतु एक दूसरे की सहायता लेने साथ ही साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान वह अपराध नियंत्रण हेतु समन्वित रूप से समन्वय बनाने के साथ आगामी समय मे होने जा रहे चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक प्रबन्धन करने के साथ महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा पर संयुक्त रूप से आवश्यक प्रबंध करने को लेकर यह संयुक्त फ्लैग मार्च आयोजित किया गया ।
पुलिस थाना खेतिया पहुंचे एसडीपीओ श्री दत्ता पवार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की वहीं संयुक्त पुलिस दल ने मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र की सीमा में भ्रमण किया ।इस दौरान निरीक्षक पुलिस थाना खेतिया विनोद सिंह बघेल, निरीक्षक मसावद थाना महाराष्ट्र श्री राजन मोरे , उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बघेल सहित दोनों ही थानों के सहायक उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी शामिल रहे ।