दो अलग अलग जगह जहरीली दवा पीने का मामला आया सामने…किया रेफर
कपिल वर्मा बड़वाह। शहर के शासकीय अस्पताल में शुक्रवार को दो अलग अलग जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया हैं। दोनों को बड़वाह शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जिसमें बड़वाह का 27 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला प्रदार्थ खा लिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी युवक के दोस्त को मिली तो वह उसको बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार कर रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना में ग्राम लाइनपूरा निवासी युवती ममता पति पर्वत मुजाल्दे (24) ने अज्ञात कारणों से खेत में जहरीली दवा पी ली। जिसके बाद पति पर्वत ने देखा तो उसे बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जिसके बाद महिला के परिजन भी शासकीय अस्पताल पहुंचे। जहां महिला का उपचार कर रेफर कर दिया गया। पति ने बताया की हमारी शादी के चार साल हो गए। साथ ही पति ने बताया की सास बहू के झगड़े में पत्नी ने यह जहरीली दवा पी हैं।