उद्योगपति एवं समाजसेवी विनोद अग्रवाल को राज्यपाल ने प्रदान किया ‘चैंपियंस ऑफ़ चेंज’ अवार्ड
विभिन्न अग्रवाल संगठनों की और से भी विनोदजी का अभिनंदन किया जाएगा

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:
इंदौर । शहर के ख्यातनाम उद्योगपति एवं समाजसेवी, अग्रवाल ग्रुप के प्रबंध संचालक विनोद अग्रवाल को इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनामी (आईएफआईई) ने ‘चैंपियंस ऑफ़ चेंज’ अवार्ड के लिए चनियत किया है। फोरम की ओर से यह अवार्ड राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अग्रवाल को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के सभागृह में प्रदान किया। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव के प्रेरकों का सम्मान सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाता है।
फोरम ने अपने ज्यूरी के सदस्यों, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति के.जी. बालाकृष्णन, न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में राजदूत रहे दयाकर रताकोंडा एवं पद्मश्री भंवरी लाल चौकसे द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए अग्रवाल का चयन किया है। मध्यप्रदेश में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रवाल द्वारा की जा रही निःस्वार्थ एवं स्वस्फूर्त सेवाओं से आए सामाजिक बदलाव को देखते हुए ज्यूरी ने अग्रवाल का चयन किया। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू भी ज्यूरी के सलाहकार मंडल में शामिल थे। राजधानी में बुधवार को आयोजित समारोह में महामहिम राज्यपाल ने जब अग्रवाल को करतल ध्वनि के बीच यह अवार्ड प्रदान किया तो पूरे सदन ने खड़े होकर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। राज्यपाल पटेल ने अग्रवाल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 16 उत्कृष्ट सेवाभावी बंधुओं को यह अवार्ड प्रदान किया, जिनमें प्रख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले भी शामिल रहे।
अग्रवाल ने इस अवार्ड को अपने आराध्य सालासर बालाजी को समर्पित करते हुए कहा कि यह जीवन में मुझे उनकी कृपा, करुणा एवं मार्गदर्शन का नतीजा है। बालाजी प्रभु ने मेरी अब तक की यात्रा में हर मौके पर मुझे रोशनी दिखाई है। मेरे पूज्य माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों ने भी मुझे हमेशा सदकर्मों एवं सेवा के लिए प्रेरित किया है। उनके आशीर्वाद से ही मैं आज इस गौरवशाली मुकाम तक पहुंचा हूं, जिसके कारण समाज में सकारात्मक बदलाव के हालात बन सके हैं।
अग्रवाल को मिले इस अवार्ड को इंदौर शहर एवं अग्रवाल समाज के लिए गौरवशाली प्रसंग बताते हुए समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, टीकम चंद गर्ग, गोपाल दास मित्तल, विष्णु बिंदल, दिनेश मित्तल, पवन सिंघानिया, अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष किशोर गोयल, कुलभूषण मित्तल, संजय बांकड़ा, अरविंद बागड़ी, गोविंद सिंघल, अग्रसेन सोशल ग्रुप के राजेश गर्ग, संजय मंगल, शिव जिंदल, सतीश गोयल एवम विनोद गोयल ने अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि अग्रवाल की अहर्निश सेवाओं से शहर एवं समाज के लाखों जरूरतमंद बंधुओं को हर क्षेत्र में मदद मिलती रहेगी। जल्द ही विभिन्न अग्रवाल संगठनों द्वारा विनोद अग्रवाल का अभिनंदन किया जाएगा।