बड़वाह। आचार्य 108 कामकुमार नंदी मुनिराज की निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज ने गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान बंद कर निकाली मौन रैली…

कपिल वर्मा बड़वाह। जैन समाज के आचार्य 108 कामकुमार नंदी मुनिराज की निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज ने गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौन रैली निकाली। जिसके बाद एसडीओपी कार्यालय बड़ी संख्या में समाज जन पहुंच कर एसडीओपी विनोद कुमार दीक्षित को छः मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया। रैली निकालने से पहले समाज जनों ने एकत्र होकर आचार्य 108 कामकुमार नंद मुनिराज की निर्मम हत्या को लेकर चर्चा की गई। ऐसी घटना आगे ना हो इसके लिए हम सब को एक होकर चलना होगा।

जिसके बाद एकत्र हुए समाज जनों द्वारा प्राथना कर रैली निकाली गई। जो बस स्टेंड से होते हुए महेश्वर रोड़, जय स्तंभ, मैन चौराहे से एसडीओपी कार्यालय पहुंचें। जहां समाजनों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की कर्नाटक के बेलगावी जिले में चिकोड़ी तालुक में नदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर आचार्य कामकुमार की बीते दिनों निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े कर बोरवेल में डालकर बड़ी ही बर्बता की हैं। इसके साथ समाज जनों ने छः मांगे भी की हैं। जो इन हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ खुलासा किया जाएं। जैन ट्रस्ट द्वारा अपराधियों को छः लाख उधार देने के स्थान पर जैन मुनि द्वारा रुपए उधार देने की गलत एवं झूठी खबरों को बंद किया जाएं। इसके साथ ही अन्य कुछ मांगे की हैं। इस दौरान कैलाश जैन, नवरत्न जैन, नीरज सेठिया, अशोक जैन के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों के साथ बच्चें भी मौजूद रहे।