
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
इन्दौर । प्रतिभाओं को समय-समय पर सम्मानित करना अपने आप में गौरव की बात है। मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा प्रतिवर्ष इस तरह प्रतिभाओं को जो सम्मानित करने का कार्य कर रहे है वह वाकई में तारीफें काबिल है। विद्यार्थी आज अपनी मेहनत व लगन से सभी क्षेत्रों में ऊंचा मुकाम हासिल कर अपने देश, शहर व परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान समय-समय पर होना चाहिए ताकि उन्हें आगे बढऩे का हौंसला मिलता रहे।
उक्त विचार शनिवार को साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथियों ने व्यक्त किए। उन्होंने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश, शहर व परिवार का नाम रोशन करने की भी बात कही। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के आईएस, आईपीएस, यूपीएससी, सीए, सीएस एवं इंजीनियरिंग के अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त अग्र बंधुओं का भी सम्मान किया गया।
मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा के संरक्षक गोविंद गोयल, विष्णु बिंदल एवं प्रदेश अध्यक्ष पूनम गर्ग ने बताया कि जाल सभागृह में आयोजित हुए इस सम्मान समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। इसके पश्चात अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा द्वारा संचालित किए जा रहे सेवा कार्यों से भी अवगत कराया गया। वहीं इसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने 50 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। अग्रवाल समाज के इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से विधायक आकाश विजयवर्गीय, राजेन्द्र गर्ग ( समर्पण ज्वेलर्स), अरविंद बागड़ी, शैलेष गर्ग, मनीष खंजाची, विष्णु अग्रवाल, केपी अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल (रामपिपलिया)उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम का संचालन रमेश गर्ग, नीलम धानुका किया एवं आभार पदमचंद जैन माना।