खरगोनमुख्य खबरे

भीकनगाँव पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही कर एक आरोपी किया गिरफ्तार

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह द्वारा शासन स्तर पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध शराब की तस्करी करनेएवं बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन मंे जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने लिए निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में थाना भीकनगाँव में पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब नष्ट कर कार्यवाही की है।

शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम हांडी कुन्डी नाले के किनारे कच्चा लहान अवैध शराब बन रही है। पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर बताये स्थान पर जंगल के पास पहुँचकर थोडी दूर पहले से देखा एक व्यक्ति कच्ची हाथ भट्टी पर लोहे की टंकी मे शराब बना रहा था। एक अन्य व्यक्ति कच्ची हाथ भट्टी पर थोड़ी दूर पर शराब बना रहा था जो पुलिस को देखकर पास वाले नाले की मदद से फरार हो गया पुलिस टीम ने मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा ग्राम हांडी कुन्डी नाले के किनारे बन रही कच्ची महुआ लहान (शराब) 3500 लीटर कीमती 97,000 रुपये जो अवैध रूप से बन रही थी जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया। पुलिस को देखकर एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल हुया। पुलिस टीम द्वारा मौके से फरार आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के भरसक प्रयास किये जा रहे है।

पुलिस ने कार्यवाही कर हांडी कुन्डी नाले किनारे 3800 लीटर कच्ची महुआ लहान नष्ट की गई। वहीं नष्ट, जप्त शराब और लहान की कुल किमत 97000 रुपये है। कार्यवाही में पुलिस ने जितेन्द्र पिता ऊंकार जाति भील निवासी पिपल्दा पुलिस थाना खुडेल जिला इंदौर हाल हांडी कुंडी थाना भीकनगांव को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य आरोपी करण पिता शिवजी हांडी कुंडी फरार है। कार्यवाही मंे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजु चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी भीकनगाँव सौरभ बाथम, उनि रामाआसरे यादव, कावा उनि अजसिंह चौहान, कावा सउनि नरेन्द्रसिंह कुशवाह, आऱ. 566 आशीष सावले, आर.645 धर्मेन्द्र यादव, आर 251 हरीचंद्र यादव, आर.976 दीपक यादव, मआर.1036 लवली बुन्देला व चालक आर.507 राकेश पाटील का विशेष योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!