मुख्यमंत्री नागलवाड़ी में करेंगे दो महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना का लोकार्पण, 1173 करोड़ की लागत से बनी नागलवाड़ी परियोजना से बड़वानी व खरगोन जिले में होगी सिंचाई

155.72 करोड़ की लागत से बनी पाटी सिंचाई परियोजना से जनजातीय क्षेत्र होगा सिंचित
बड़वानी
निमाड़ अंचल के बड़वानी जिले की उपजाऊ जमीन और परिश्रमी किसानो के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को चिंता थी, कि भविष्य में पानी की कमी किसानों की दशा बदल कर रख देगी। इसी चिंता के फलस्वरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नर्मदा जल का उपयोग करने की दिशा में नहर से सिंचाई की योजनाओं को मूर्त रूप देना प्रारम्भ किया। किन्तु उनकी चिंता तब और भी बढ़ गई, जब नहर से ऊँचाई पर स्थित किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा था। मुख्यमंत्री की किसानों और कृषि से प्रदेश की उन्नति की चिंता ने नहर सिंचाई से उद्वहन सिंचाई योजनाओं का रूप ले लिया। वर्तमान में नहरों से पानी उद्वहन कर उन अंचलों तक भी पहुंचाया जा रहा है जो दूर-दराज और ऊँचाई पर स्थित थे। उद्वहन सिंचाई से नर्मदा जल के बूँद-बूँद के उपयोग ने पानी की कमी की चिंता समाप्त कर दी है। वर्तमान में उद्वहन सिंचाई योजनाओं ने निमाड़ अंचल का सारा परिदृश्य ही बदल कर रख दिया है। आज निमाड़ अंचल के कृषक औद्योगिक खेती कर सम्पन्न और खुश हैं।
इसके अंतर्गत नागलवाडी सुक्ष्म उद्वहन एवं पाटी सुक्ष्म उद्वहन सिंचाई योजनाओं का निर्माण पूरा कर मुख्यमंत्री जी द्वारा नागलवाड़ी में उक्त दोनों परियोजनाओं का लोकार्पण 16 जुलाई को किया जाएगा। दोनों परियोजनाओं से बड़वानी जिले लगभग की 60 हजार 934 एकड़ (24 हजार 660 हेक्टेयर) रकबा सिंचित होने वाला है।
कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग से प्राप्त जानकारी अनुसार 1173 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी जिले के 50 गांव तथा खरगोन जिले के 74 गांव सिंचित होंगे। वही 155.72 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पाटी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी एवं पाटी तहसील के 23 गांव सिंचित होंगे।
नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना की संक्षिप्त जानकारी
नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना से जिले के 18720 रकबे में सिंचाई होगी तथा इस परियोजना में कुल 124 गांव लाभान्वित होंगे । जिसमें जिले के 50 ग्राम में तथा खरगोन जिले के 74 ग्रामों में सिंचाई हेतु पानी पहुंचाएगा। परियोजना के तहत बड़वानी जिले के ग्राम ब्राह्मणगांव, अजंदी, बड़सलाय, बोबलवाड़ी एवं रूई में तथा खरगोन जिले के ग्राम बड़ा एवं लेहकू में पंपिंग स्टेशन बनाए गए हैं तथा पाइप लाइन के माध्यम से किसानों के खेतो में सिंचाई हेतु छोटे-छोटे स्टेशन बनाए गए हैं।
बड़वानी जिले के यह ग्राम होंगे परियोजना से लाभान्वित
1173 करोड़ की लागत से बनी नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी जिले के ग्राम अगलगांव, आंवली, बघाड़, बाजड़, बकवाडी, बालसमुद, भोरवाड़ा, भूलगांव, बोबलवाडी, चोथरिया, चितावल, देवला, देवनली, घटवा, घुसगांव, गोलपुरा, हलदड, इंद्रपुर, जाहूर, जुलवानिया, कड़वी, खापरखेड़ा, लिंगवा, लफनगांव, लहड़गांव, मातमुर, नागलवाड़ी बुजुर्ग, नागलवाड़ी खुर्द, नांदेड़, नीलकंठ, नीम सांगवी, निहाली, ओझर, पाडला, पानवा, रूई, सालीकलां, सालीटांडा, सांगवीठान, टाकली, टेमला, ठान, देवड़ा, घोलान्या, छोटा जुलवानिया, पीपरखेड़ा, बड़सलाई, झिरन्या, रूपखेड़ा, मदरानिया में सिंचाई हेतु पानी पहुंचेगा।
पाटी उद्वहन सिंचाई की संक्षिप्त जानकारी
155.72 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पाटी उद्वहन सिंचाई परियोजना के तहत ग्राम बिजासन व घुंघसी में पम्प हाउस बनाये गये है। जिसमें बड़वानी एवं पाटी तहसील के 23 गांवों की 5940 हेक्टेयर कृषि भूमि नर्मदा जल से सिंचित होगी। साथ ही 5.37 मेगावाट विद्युत की खपत होगी।
परियोजना से ये ग्राम होंगे लाभान्वित
पाटी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी तहसील के ग्राम मोरकट्टा, बिजासन, अमलाली, भवती, बबुलताड़, अवल्दा, भामटा, नैनपुरा, सिरसानी, पिछोड़ी तथा विकासखण्ड पाटी के ग्राम चिपियाखेड़ी, घुघसी, खाजपुर, पोसपुर, सेमली, बमनाली, लिंबी, बुदी, ओसाड़ा, पाटी, चंदनदेवी, मेघा, अंजराड़ा में सिंचाई हेतु पानी पहुंचेगा।