बड़वानीमुख्य खबरे
सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने सांसद निधि से पानी के टैंकर वितरित किये

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने कई ग्राम पंचायतों में पानी की असुविधाओं को लेकर ग्राम वासियों को पानी पीने व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में हो रही पानी की समस्या को देखते हुये सांसद निधि से बड़वानी जिले की 13 ग्राम पंचायत बड़वानीखुर्द, सजवानीखम, बालकुऑ, लोनसराखुर्द, धनोरा, बेड़दा, आवली, कण्ड्रा, पान्या, उचावदडेब, सलून, भड़गोन तथा वांगरा (झंडिया कुंडिया) में 5000 लीटर पानी की क्षमता के टैंकर शासकीय महाविद्यालय बड़वानी परिसर से पंचायतों के सरपंच व स्थानीय ग्रामवासीयों की उपस्थिति में सौपें । संसदीय क्षेत्र खरगोन-बड़वानी की कई ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर पानी के टैंकर वितरण किए गए । पटेल ने कहा पूरा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक जलापूर्ति की जाएगी।