जान- जन को अग्रोहा शक्तिपीठ से जोड़ने के लिए अ. भा. अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई का गठन
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट :-
इंदौर । शहर के अग्रवाल बंधु अपने पितृ पुरूष महाराजा अग्रसेन की अग्रोहा शक्तिपीठ हरियाणा के विकास में भी भागीदार बनेंगे। इसी लक्ष्य से आज अ. भा. अग्रवाल सम्मेलन के इंदौर जिले के अध्यक्ष संतोष गोयल ने अपनी जिला इकाई का गठन किया है। उन्होंने जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि शहर के अग्रवाल बंधु अग्रोहा शक्तिपीठ के विकास में हर संभव सहयोग करेंगे और जन जन को शक्तिपीठ से जोड़ेंगे।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की सहमति से इंदौर जिला इकाई के अध्यक्ष संतोष गोयल ने कार्यकारिणी की घोषणा यशवंत निवास रोड स्थित कार्यालय पर की। इसमें उपाध्यक्ष दिनेश बंसल एवं गोविंद गर्ग, महामंत्री प्रयोग गर्ग, संयोजक राजेश इंजीनियर, संरक्षक गोविंद सिंघल, संगठन मंत्री रितेश मित्तल, कोषाध्यक्ष भरत एरन को बनाया गया है। कार्यकारिणी में कैलाश मित्तल, प्रमोद अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, शंभू सिंह सिमरोल को शामिल किया गया। इस अवसर पर पुष्पमाला पहनाकर सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान भी किया गया । संचालन सतीश गोयल ने किया एवं आभार पवन अग्रवाल ने माना।