लायंस क्लब इंदौर वेस्ट के नए अध्यक्ष अतुल खंडेलवाल सहित सभी पदाधिकारियों की शपथ विधि संपन्न

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
इंदौर । लायंस क्लब ऑफ इंदौर वेस्ट के नए पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह एक निजी होटल में वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. अनिल खंडेलवाल के प्रमुख आतिथ्य में संपन्न हुआ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल खंडेलवाल, सचिव ला. गौरव चौबे, उपाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता एवं मनीष खंडेलवाल के साथ डायरेक्टर ला. विपुल जैन, दीपक कोठारी, संदीप गुप्ता, संजीव तलाटी, अजय अग्रवाल, धर्मेंद्र गेंदर, मनोज जैन ने भी शपथ ग्रहण की। निवृत्तमान अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताई और सुंदर गमलों में पौधे भेंट कर नए पदाधिकारियों का स्वागत किया। विशेष अतिथि के रूप में वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम ला. योगेंद्र रुनवाल, ला. राजेंद्र -प्रभा जैन, अमित -ममता बंडी, नितिन -अर्चना नीमा, अजय -साधना भंडारी, मनोज- सीमा जैन सहित शहर के अन्य लायन-लायनेस भी उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक ला. विपुल जैन एवं संजीव तलाटी ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन ला. संजय डिंगडांग एवं ला. महेंद्र गुप्ता ने किया। आभार माना ला. अजय अग्रवाल ने।