बड़वाह। नर्सिंग स्टाफ ने फिर शुरू की हड़ताल

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा विगत दिनों दस सूत्रीय मांगों को लेकर सीबीएमओ डॉ राजेंद्र मिमरोट को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन सौंपने के बाद भी जब मांगों का कोई निराकरण नहीं निकाला गया तो सोमवार को एसोसिएशन द्वारा एक बार फिर से हड़ताल शुरु कर दी गई हैं। एसोसिएशन के सदस्य सोमवार सुबह अस्पताल परिसर में हाथ में तख्ती लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने सरकार के खिलाफ “बहुत सहा हैं अब नहीं सहेंगे पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे, चाहों जो मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो, आवाज दो हम सब एक हैं” जैसे नारे लगाते हुए तख्तियां लेकर परिसर में ही रैली भी निकाली। एसोसिएशन ने मांग की है कि सभी नर्सिंग ऑफिसर को रात्रिकालीन भत्ता दिया जाए, पुरानी पेंशन लागू की जाए। नर्सिंग स्टूडेंट का स्टॉयफंड तीन हजार से बड़ा कर आठ हजार किया जाने के साथ ही अन्य कई मांगें हैं। इस दौरान मीना मुजाल्दे, रश्मि भालसे, अरुणा पटेल, मिर्जा आरेफा बैग, रश्मि पिपले, नर्सिंग जहा खान, ममता चौहान, संगीता जावेरकर के साथ ही अन्य सदस्य मौजूद रहे।