बड़वानी; आगामी समय में होने वाले निर्वाचन के मद्देनजर राजस्व अधिकारी सजगता एवं सतर्कता से करे कार्य-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फटिंग

बड़वानी आगामी समय में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ है। अतः सभी राजस्व अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य को सजगता एवं सतर्कता के साथ करे। मतदाता सूची में आने वाले नवीन फार्म, संशोधन के फार्म का परीक्षण राजस्व अधिकारी स्वयं करे। साथ ही समय-समय पर आने वाले राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों को पढ़़कर ही निर्वाचन के संबंध में आयोग के निर्देशानुसार गतिविधियां सम्पन्न सम्पन्न करे। राजस्व अधिकारी किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते क्यो कि निर्वाचन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते शनिवार को प्रातः 11.30 बजे आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि सभी राजस्व अधिकारी विधानसभा में नियुक्त बीएलओं को प्रशिक्षण तहसीलवार कराये एवं उस प्रशिक्षण में स्वयं भी जाकर निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची के संबंध में जो निर्देश दिये गये है, उन्हे बताये।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि राजस्व विभाग में अविवादित नामांतरण व बंटवारे के कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे। नामांतरण के प्रकरण 3 माह की समयावधि में ही निराकृत हो। साथ ही वर्षा के मद्देनजर आवासीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नही की जाये। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन, नामांतरण, बंटवारा, धारणाधिकार, राजस्व वसूली, आरबीसी 6-4 के प्रकरण, स्वामित्व योजना, जाति प्रमाणा पत्र, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, एसडीएम सेध्ंावा श्री अभिषेक सराफ, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, एसडीएम राजपुर श्री जितेन्द्र पटेल, एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया सहित राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।