खरगोनमुख्य खबरे
बड़वाह में सियार का शिकार कर घर पर पका रहे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बड़वाह से कपिल वर्मा की रिपोर्ट वन्य प्राणी सियार का शिकार कर पका रहे आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 2 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर जब वन विभाग की टीम आरोपी श्यामनाथ पिता मिश्री नाथ (43) के घर पहुंची तो वहा पर दंपति पका कर खाने की तैयारी कर रहे थे।जैसे ही आरोपी श्यामनाथ ने वन विभाग की टीम को देखा तो आरोपी घर की पीछे वाली दीवाल कूद कर फरार हो गया था। जिसकी तलाश में वन विभाग की टीम जुट गई। गुरुवार को जैसे ही मुखबिर की सूचना मिली तो टीम तुरंत श्यामनाथ के घर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया गया। जहां वन्य प्राणी संरक्षण के अधिनियम के अंतर्ग्रत धारा लगा कर जेल भेज दिया गया।