खरगोनचिकित्सामालवा-निमाड़
बड़वाह। हफ्ते में दो की जगह चार दिन होगी सोनोग्राफी मशीन से जांच
बड़वाह से कपिल वर्मा की रिपोर्ट
कुछ दिनों पहले शुरू हुई शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन से जांचें बुधवार से अस्थाई दिनों के लिए जांचें बंद हो गई है। जिसकी वजह से अस्पताल में जांच कराने आ रही महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ दिनों में ही फिर से सुचारू रूप से जांच शुरू कर दी जाएगी। सीबीएमओ डॉ राजेंद्र मिमरोट ने बताया की डॉ नायरा खान को कुछ दिनों के लिए महेश्वर शासकीय अस्पताल भेज दिया गया हैं। डॉ नायरा खान की जगह मेडिकल ऑफिसर डॉ विशाल वर्मा को शासकीय अस्पताल में सेवाएं देंगे। इसके साथ ही अब हफ्ते में दो की जगह चार दिन की जाएगी जांचें। जिससे अस्पताल में आ रही महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा दिन तक सुविधाएं मिल सके।