
रिपोर्टर शाहीद पठान
धरमपुरी- भीम आर्मी, जयस के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को कल दिनांक को भीम आर्मी चीफ व आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चंद्रशेखर आज़ाद पर देवबंद जिला सहारनपुर, उत्तरप्रदेश में अज्ञात वाहन से आये हमलावरों ने गोली से चार बार चन्द्रशेखर पर हमला किया जिसमें एक गोली उन्हें कमर के ऊपर लगी जिसमें व घायल हुए हैं। दिन दहाड़े इस प्रकार के हमले राष्ट्रीय अध्यक्ष पर करना कहीं ना कहीं सामाजिक मिशन को दबाने कि कोशिश है। इस हमले से सभी बहुजन समाज व आदिवासी समाज आक्रोषित है ऐसे कृत्य करने वाले हमलावरों पर तुरंत कार्यवाही कर जेड प्लस सुरक्षा प्रदान व गिरफ्तार कर सभी अज्ञात आरोपियों पर रासुका की कार्यवाही की जाये और साथ ही केस को फास्ट्रेक कोड मे चलाया जाए इस संबंध में आज राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। मिथुन कनेल सरपंच ने कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं होती है तो जैसे ही भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आदेश आता है वैसे अगे की रुपरेखा तैयार कि जाएगी वउसी दौरान जयस प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन ठाकुर,मिथुन कनेल सरपंच,रेवाराम बारिया, शाहिद खान,मोहित मुकाती,विष्णु पांडे,विशाल सोलंकी,संजय रावत,शिवराम, योगेन्द्र,रामनरेश,जयस,भीम आर्मी, अंबेडकर विचार मंच,भील प्रदेश, एवं सेकडो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


