विविध

मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल काउंसिल के गवर्निंग काउंसिल में शामिल हुए इंदौर के एनिमेशन एक्सपर्ट संजय खिमेसरा

इंदौर । इंदौर के अग्रणी प्रशिक्षण संस्थान एरीना एनीमेशन गीता भवन के संस्थापक एवं असिफा इंडिया के प्रेसिडेंट संजय खिमेसरा को प्रमोटेड नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा फंडेड ‘मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल काउंसिल’ के गवर्निंग काउंसिल में शामिल किया गया। 28 जून 2023 को नई दिल्ली स्थित होटल द ललित में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता फिल्म मेकर रमेश सिप्पी ने की।

हाल ही में श्री खिमेसरा द्वारा एनिमेशन विज़ुअल इफेक्ट्स गेमिंग एवं डिजिटल मीडिया क्षेत्र पर लिखी करियर गाइड ‘एक्साईटिंग करियर इन डिजिटल मीडिया’ किताब का हिंदी संस्करण का मुंबई में विमोचन किया गया। 250 से अधिक पेज की इस किताब के अंतर्गत ग्राफ़िक्स, एनिमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, वेब व मोबाइल (यूआई – यूएक्स), डिजिटल मार्केटिंग, फिल्म मेकिंग आदि 7 सेक्टर की 72 प्रोफाइल का विस्तृत वर्णन है।

श्री खिमेसरा ने कहा “सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया व एंटरटेनमेन्ट सेक्टर को वर्ष 2023 तक 100 बिलियन डॉलर तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा हैं। इंदौर का एनिमेशन-विज़ुअल इफेक्ट्स – गेमिंग-कॉमिक, डिजिटल मीडिया व् फिल्म मेकिंग जैसे क्रिएटिव क्षेत्रो में वर्चस्व निरंतर बढ़ रहा है। एरीना गीता भवन से ग्रेजुएट 28 छात्रों ने विश्व के अग्रणी स्टूडियो में कार्य करते हुए वीएफ़एक्स-एनिमेशन पर आधारित हॉलीवुड फिल्मों में सात बार ऑस्कर और बॉलीवुड फिल्मों में चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार  प्राप्त फिल्मो में कार्य कर इंदौर को गौरवान्वित किया हें।”

श्री खिमेसरा को पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री ने फरवरी-23 में अपनी एवीजीसी समिति में व मध्य प्रदेश की एवीजीसी-एक्सआर मीडिया एंड एंटरटेनमेन्ट एसोसिएशन ने सचिव नियुक्त किया। इंडस्ट्री में उनके योगदान हेतु एडवोकेट ऑफ़ एजुकेशन, ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस, एड्युस्पार्क अवार्ड, गोल्डन पिक्सल अवार्ड समेत 50 से अधिक एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित हो चुके है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!