महिलाओं के साथ 4 वर्षीय बालक भी शामिल
इंदौर । 1 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बनता है। ऐसा कुछ नजारा आज इंदौर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। इंदौर से कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस से बड़वानी से आए करीब 150 श्रद्धालुओं ने बर्फ़ानी बाबा के जयघोष के साथ रवानगी ली।
इसके पूर्व आज सुबह बड़वानी में मोटी मंदिर में माताजी के शिव मंदिर मंदिर में भोले शंकर की पूजन व आरती कर अपनी यात्रा प्रारम्भ की।
शिव शक्ति सेवा मंडल बड़वानी के सदस्य बिगत कई वर्षों से इस यात्रा में शामिल होते आए हैं ।हर साल नए सदस्यों के जुड़ने से सख्या बढ़ती जा रही है। इस बार अमरनाथ 150 सदस्यों का दल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए सुबह 6 बजे मोटी माता मंदिर परिसर में माता रानी के एवं बाबा भोलेनाथ के दर्शन का आरती पूजा करके रवाना हुआ।
यात्री दल में शामिल प्रवीण पांडे ने बताया की
इस दल में कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जो पिछले कई वर्षों से बाबा बर्फानी के दर्शन को जाते रहे हैं। बड़वानी जिले के पलखन गांव के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर मित्र मंडली द्वारा व ठीकरी ग्राम में कुछ सदस्यों द्वारा जलपान व्यवस्था की गई। इंदौर स्टेशन पर भी रेलवे स्टेशन पर भी कुछ अन्य यात्रियों व नागरिकों ने यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा में प्रमुख रूप से सेवा मंडल के प्रमुख राजेंद्र भाई गूंज, संजय चौहान, शिव कृपा प्रवीण पांडे, कबिता पांडे, राजू भाई चौहान, भागीरथ कुशवाहा, अमित उपाध्याय, विजय सरपंच ऐसे कई प्रमुख सदस्य ने अपनी सहभागिता निभाई। एक चर वर्षीय बालक बाबू भी यात्रियों में शामिल है।