इंदौर से बालटाल पहुंचा बर्फानी बाबा के 175 भक्तों का जत्था आज रवाना होगा

इंदौर।( बालटाल) शनि उपासक मंडल के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रा के लिए 25 जून को इंदौर से प्रस्थित हुआ 175 भक्तों का पहला जत्था शनिवार 1 जुलाई को सुबह बाबा अरमनाथ की गुफा के दर्शनार्थ प्रस्थित होगा। यात्रा संयोजक प्रदीप अग्रवाल एवं मुकेश सौलंकी ने बताया कि जत्थे में शामिल इंदौर के सभी श्रद्धालु शुक्रवार रात को बालटाल पहुंच गए हैं। अरमनाथ श्राइन बोर्ड की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज दिनभर इन भक्तों ने बालटाल एवं आसपास के क्षेत्रों के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। शनिवार की सुबह सभी श्रद्धालु अरमनाथ गुफा के दर्शन हेतु प्रस्थित होंगे। बालटाल से प्रारंभ होने वाली लगभग 16 किलोमीटर की इस पैदल यात्रा के दौरान इस बार समूचे मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था भी कर दी गई है। अमरनाथ यात्रा शनिवार से ही प्रारंभ हो रही है और इंदौर का जत्था हर बार सबसे पहले दर्शन करने का कीर्तिमान बनाए हुए है। इस बार इंदौर से ही 9 फीट ऊंचा त्रिशूल भी ले जाया गया है, जो बाबा की गुफा में समर्पित किया जाएगा।