विविध

छलक आए खुशी से आंसू ,पुराने भाजपा कार्यकर्ता जब आपस में मिले 

आप सब के द्वारा खींचा गया पौधा आज विशाल वटवृक्ष के रूप में निरूपित हो गया है , आपके प्रयासों के कारण ही भाजपा  राजनीतिक पार्टियों में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं व मीसा बंदियों के सम्मेलन में  पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन व पूर्व सांसद व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने कहे l

श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि एक समय तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने लोकसभा के तत्कालीन प्रतिपक्ष के नेता श्री अटल बिहारी वाजपेई को भारत का प्रतिनिधित्व करने, भारत का मान सम्मान व अपनी बात रखने के लिए विदेश भेजा था , आज इसके विपरीत राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत की छवि खराब कर रहे हैं तथा विदेशों में भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ झूठा बयान दे रहे हैं,देश में लागू देशद्रोही कानून को समाप्त करने की बात प्रतिपक्ष के द्वारा कही जा रही है जबकि देशद्रोहियों को माफ करने के बजाय उन्हें सजा मिलनी चाहिए एक समय था जब हम देशभर में आंदोलन प्रदर्शन कर नारा दिया करते थे कि एक देश में दो प्रधान दो निशान नहीं चलेंगे अतः धारा 370 हटाई जाए आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई और वहां पर संपूर्ण शांति स्थापित है,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ही कमाल है कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मंदिर में जाकर मत्था टेक कर पूजा अर्चना कर रही है,काले धन को समाप्त करने की बात जवाहरलाल नेहरू के समय से ही की जा रही थी किंतु किसी भी प्रधानमंत्री ने इसे समाप्त करने के लिए कदम नहीं उठाया, नोटबंदी के माध्यम से देश से काला धन समाप्त करने का प्रयास मोदी जी ने किया गया।

 देशभर में गरीबों के खाते खुलवाए गए, जिससे गरीब अपना कमाई का रुपया बैंकों में सुरक्षित रख सके l

पहली बार देश के समाचार पत्रों में विज्ञापन आता है कि आप करदाता हैं, आप राष्ट्र निर्माता है ,आप समय पर टैक्स भर कर ,राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें, आपके पिक्स रूपी रकम से राष्ट्र का निर्माण होगा l ऐसा पूर्व में कभी नहीं हुआ,पूर्व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने कहां की हमारी सरकार वह भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का प्रचार प्रसार करने का दायित्व हम पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं का है ,गलती किसी जनप्रतिनिधि ने की है तो गलती प्रत्येक मानव से होती है।

भाजपा पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता भाजपा के पूर्णकालिक नेता श्री अमरदीप सिंह उखन भाजपा इंदौर विधानसभा के संयोजक व महापौर परिषद के सदस्य निरंजन सिंह चौहान भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक श्री योगेश मेहता ने भी अपने विचार रखे, कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष श्री गगन यादव ने तथा आभार पार्षद श्री महेश चौधरी ने माना ।

मंडल अध्यक्ष श्री कपिल शर्मा श्री टीनू कश्यप वह श्री अनिल तिवारी सहित अनेक भाजपा की पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ता वह मीसाबंदी उपस्थित थे।

पुराने कार्यकर्ता जब आपस में मिले तो खुशी से उनके आंखों में आंसू छलक आए और आपस में मिलकर गले मिलकर , अपने संघर्ष काल की चर्चा की, कार्यक्रम के पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से नीचे बैठ कर भोजन किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!