फल वाटिका में भक्तों को दर्शन दिए अलीजा सरकार ने
फल वाटिका में भक्तों को दर्शन दिए अलीजा सरकार ने
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:—–
2100 किलो केले से सजाया फल बंगला,
विद्वान पंडि़तों व बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच हुई महाआरती, हजारों भक्त उमड़े
इन्दौर । पंचकुईया स्थित वीर बगीची में मंगलवार को वीर अलीजा सरकार का 2100 किलो केले फल से बंगला व विशेष श्रृंगार किया गया। जिसे देखने के लिए भक्तों का जनसैलाब मंदिर परिसर में उमड़ा। 2100 किलो केले फल के दर्शनों के साथ ही बद्रीविशाल, संतानेश्वर महादेव का भी विशेष श्रृंगार किया गया था। वहीं ब्रह्मचारी प्रभुवानंद की चित्रों की प्रदर्शनी को भी सजाया गया था। मंगलवार को अलीजा सरकार के दरबार में दर्शन-पूजन के लिए भी भक्तों में होड़ सी मची रही।
वीर अलीजा सरकार हनुमान मंदिर के श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन श्री बाल ब्रह्मचारी प्रभुवानन्दजी सद्गुरू महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज ने बताया कि वीर बगीची में अलीजा सरकार का मंगलवार व शनिवार को विशेष श्रृंगार होता है। जिसके दर्शन-पूजन के लिए इन्दौर सहित अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं। मंगलवार को वीर बगीची में अलीजा सरकार ने भक्तों को केले फल बंगले में दर्शन दिए। केले से बना फल बंगला यहां आने वाले भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। सुबह से शाम तक भक्तों ने इस विशेष श्रृंगार के दर्शन-पूजन के साथ ही अलीजा सरकार के फल बंगले को भी अपने मोबाइल में कैद किया। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बुधवार को केले प्रसाद का भोग गरीब बच्चों व भक्तों को प्रसाद स्वरूप बांटा जाएगा।