विविध
हंसदास मठ पर रामायण पाठ, पंचमुखी हनुमान का किया श्रंगार

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:—-
इंदौर । बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में अखंड रामायण पाठ एवं सुंदरकांड का आयोजन कर पंचमुखी हनुमान मंदिर का मनोहारी श्रृंगार किया गया। पं. पवन दास शर्मा ने बताया कि रामायण पाठ के विराम प्रसंग पर सांसद शंकर लालवानी, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक संजय शुक्ला, राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन, सुदर्शन गुप्ता गोलू शुक्ला के आतिथ्य में इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज एवं पं. पवनदास महाराज का अभिनंदन भी किया गया। पंचमुखी हनुमान की आरती में आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री, पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक , पं. योगेंद्र महंत, पं. दिनेश शर्मा सहित सैकड़ों स्नेहीजनों ने भाग लिया।