निवाली से सेंधवा आ रही शराब की 13 पेटी जब्त, एक गिरफ्तार, अवैध शराब परिवहन पर नहीं लग पा रही लगाम।
-आबकारी विभाग की कार्रवाई, अवैध शराब परिवहन पर नहीं लग पा रही लगाम।

सेंधवा।
आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से देसी विदेशी शराब का परिवहन करते हुए एक वाहन को जब्त किया है। वाहन में अवैध रूप से भरी हुई देसी विदेशी शराब की 13 पेटी जब्त की है। पुलिस ने मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है। सेंधवा वृत के आबकारी अधिकारी योगेश तटवाड़े ने बताया कि टीम को शुक्रवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निवाली से एक वाहन एमपी 28 बीडी 4219 सेंधवा की ओर आ रहा है, जिसमें अवैध रूप से देसी विदेशी शराब भरी हुई है। जो परिवहन कर लाई जा रही है। सूचना पर टीम ने सेंधवा खेतिया स्टेट हाईवे पर मोगरी खेड़ा गांव के समीप नाकाबंदी कर निवाली की तरफ से आ रहे एक वाहन को रोक कर तलाशी लेने पर उसमें शराब की कुल 13 पेटी लगभग 138 बल्क लीटर भरी हुई थी। पुलिस ने मौके से वाहन के चालक ललित (27) पिता अमास्या निवासी मोगरी खेड़ा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(1)ए, 34(2) 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब को जप्त किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट पेश किया जाएगा। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में सेंधवा वृत प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश तटवाडे, प्रधान आरक्षक राजेंद्र जायसवाल, आरक्षक सुदेश आचार्य सहित अन्य शामिल रहे।