खरगोन; 7 रोजगार सहायकों की गंभीर लापरवाही व उदासीनता आयी सामने, सभी को संविदा सेवा समाप्ति के लिए शोकॉज नोटिस जारी

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा लापरवाही करने वाले मामलों पर अक्सर त्वरित कार्यवाही करते है। अब मनरेगा योजना में ऐसी लापरवाही और उदासीनता सामने आने पर 7 रोजगार सहायकों को संविदा सेवा समाप्ति का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। सभी सातों रोजगार सहायकों द्वारा मनरेगा योजना में आधार आधारित भुगतान के लिए ग्रामीणों से आधार प्राप्त कर मनरेगा पोर्टल पर वेरिफिकेशन कार्य करने के निर्देश थे। इसके बावजूद समय सीमा में कार्य पूर्ण नही किया। थरदपुरा में 753 सक्रिय श्रमिकों के विरुद्ध 308, पलासकुट में 1503 में से 927,रायसागर में 1385 में से 865, कदवाली में 1048 में से 620, धुलकोट में 2541 में से 1175, अम्बा में 1687 में 978 और मण्डवखेड़ा ग्राम पंचायत के अम्बा में 1254 में से 773 सक्रिय श्रमिकों का वेरिफिकेशन किया गया, जिनकी उपलब्धि कम पायी गई। इसके अलावा मनरेगा योजना में मजदूरों के नियोजन, समय पर मस्टर फिल न करना, एनएमएस एवं जियोटेग का कार्य भी निर्धारित समय सीमा में नही किया गया। इसलिए थरदपुरा के ग्राम रोजगार सहायक मनीष अटोदे,पलासकुट के जीआरएस इस्तर बड़ोले, रायसागर के गजराज अलावे,कदवाली के सुरेश सिसोदिया,धुलकोट की प्रियंका सेंगर,ग्राम पंचायत अम्बा/सिरवेल(अतिरिक्त) सुभाष सिसोदिया और माण्डवखेड़ा ग्राम पंचायत भगवानपुरा के गुलाब कनासे को ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा को बढ़ाने के उद्द्देष्य से शुरू की गई महत्वकांशी योजना के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर संविदा सेवा समाप्ति के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। भगवानपुरा जनपद के इन सभी 7 रोजगार सहायकों को 5 जून तक समक्ष में उपस्थित होकर समाधानकारक जवाब प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।