विविध
ब्यावरा में कचरे का अंबार

ब्यावरा।( राजगढ़)। देश में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान जारी हे। ब्यावरा में नगर परिषद है जिम्मेदार अधिकारियों की सफाई में रुचि नहीं।यह फोटो से नजर आ रहा है। माता मार्तंड मोहल्ले की बेक लाइन में महीनों से कचरा उठाया ही नहीं। इस क्षेत्र में प्रसिद्ध माता जी मंदिर हैं। नवरात्रि में मेला लगता हैविवाह समारोह के अवसर पर माता पूजन के लिए प्रतिदिन 15 से 20 दूल्हा दुल्हन माता पूजन के लिए आते है।नालियों में कचरा नहीं उठाने से मार्ग में बदबू आती हैं। क्षेत्रीय रहवासी गंदगी से बहुत परेशान।