साध्वी ऋतुंभरादेवी की श्रीराम कथा 31 मई से
श्री चौबीस अवतार मंदिर महातीर्थ में दीदी मां भक्तों को कराएंगी श्रीराम कथा का रसपान
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट: —-
इन्दौर । श्री पूंजराज पटेल सामाजिक सेवा समिति द्वारा देपालपुर स्थित चौबीस अवतार मंदिर महातीर्थ क्षेत्र में साध्वी दीदी मां ऋतुंभरा के मुखारविंद से सात दिवसीय श्रीराम कथा का दिव्य आयोजन 31 से 6 जून तक होने जा रहा है। इस श्रीराम कथा के लिए आयोजकों द्वारा प्रचार-प्रसार व आमंत्रण व निमंत्रण सोशल मीडिया के माध्यम से दिया जा रहा है। श्री पुंजराजजी पटेल सामाजिक सेवा समिति आयोजक रामेश्वर गुड्डा पटेल ने बताया कि बुधवार 31 मई से प्रारंभ होने वाली श्रीराम कथा की शुरूआत भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा के साथ दोपहर 1 बजे से की जाएगी। तेजाजी चौका से प्रारंभ कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए 24 अवतार मंदिर प्रागंण पहुंचेगी जहां इस यात्रा का समापन होगा। साध्वी ऋतुंरादेवी की श्रीराम कथा दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं कथा समापन के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों भक्तगण भोजन प्रसादी करेंगे। दीदी मां की कथा के पूर्व सैकड़ों गांवों में आयोजकों द्वारा निमंत्रण दिया जा चुका है। श्रीराम कथा में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े कई गणमान्य नागरिकों के साथ ही हजारों की संख्या में दीदी मां के भक्त शामिल होकर कथा का श्रवण करेंगे। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 ईश्वरानंद ब्रह्मचारी श्री उत्तम स्वामीजी महाराज का सान्निध्य भी भक्तों को प्राप्त होगा।
31 मई से 6 जून तक आयोजन होगी श्रीराम कथा- देपालपुर श्री चौबीस अवतार मंदिर महातीर्थ में साध्वी मां ऋतुंभरादेवी की कथा 31 मई से 6 जून तक दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। जिससे देपालपुर के साथ ही अन्य गांव व शहर के भक्त भी दीदी मां की कथा का श्रवण कर सकेंगे। आयोजन स्थल पर कथा पांडाल, भोजन पांडाल, जूते-चप्पल स्टैंड के साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था भी भक्तों के लिए समिति द्वारा की जाएगी। कथा स्थल पर ही खोया-पोया केंद्र, दवाईयां, व संपर्क कार्यालय बनाया गया है ताकि किसी भक्त को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।