विविध
एलुमनी एसोसिएशन के गठन को लेकर 31 को बैठक

सेंधवा।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में दिनांक 31/05/2023 बुधवार 11 बजे वर्चुअल हाल में एलुमनी एसोसिएशन का गठन और फर्म एण्ड सोसाइटी एक्ट के रूप में पंजीयन करने के संबंध एलुमनी (भूतपूर्व छात्र) की आवश्यक बैठक आयोजित की जा रही है । यह बैठक 25 मार्च की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत आयोजित है। इस बैठक में एलुमनी एसोसिएशन के पदाधिकारी ( अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष) का चयन किया जाना है। जिसमें एलुमनी (भूतपूर्व विद्यार्थी) का वार्षिक सदस्यता शुल्क 1000 (एक हजार रुपए) निर्धारित किया गया है । अतः सभी महाविद्यालय के सम्माननीय भुतपूर्व विद्यार्थीयों से विनम्र आग्रह है कि वे एलुमनी एसोसिएशन के गठन में सम्मिलित होकर अपने महाविद्यालय के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करें।