बड़वानी के दो खिलाड़ी खेलेंगे राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता मे

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
लोक शिक्षण संचानालय भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित 66 वी राष्ट्रीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता बालक ध्बालिका अंडर 19 वर्ग 8 से 12 जून तक ग्वालियर मे आयोजित होना है। जिसमें जनजाति कार्य विभाग जिला बड़वानी के दो हॉकी खिलाड़ी आसाराम कलीम जमरे खेल परीसर बड़वानी के छात्र है । वही कु. सलोनी कनासिया उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी की छात्रा है। दोनों खिलाड़ीयों का चयन राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है । खिलाड़ी 31 मई को प्री-नेशनल हॉकी कोचिंग कैम्प के लिए कोच के साथ ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगे। जहा यह खिलाड़ी मध्यप्रदेश हॉकी टीम में सम्मिलित होकर कैम्प का हिस्सा बनेगे कैम्प 1 से 7 जून तक रेल्वे टरफ हॉकी ग्राउंड ग्वालियर मे आयोजित होगा । कैंप के पश्चात टीम राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता मे सम्मिलित होगी। जहा दोनों खिलाड़ी मध्यप्रदेश बालक, बालिका हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करेगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी, प्राचार्य श्री इकबाल आदिल, क्रीड़ा अधिकारी रंजीतसिंह जाधव, पीटीआय श्री मुकेश मालवीय, जिला हॉकी संघ अध्यक्ष श्री इन्द्र कुमार यादव, श्री अमृतलाल अग्रवाल एवं समस्त खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया ।