बड़वानीमुख्य खबरे

जुलवानिया में केमिकल का काला कारोबार, केमिकल भरा टैंकर, 37 ड्रम सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, ढाबे की आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार

बडवानी जिले की जुलवानिया पुलिस ने 20 हजार लीटर केमिकल से भरे टैंकर को पकड़कर बडी सपफलता प्राप्त की है। पुलिस ने ए.बी रोड़ स्थित अवैध केमिकल गोदाम पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 37 केमिकल से भरे ड्रम जब्त किए है। कार्रवाई में पुलिस ने 10 लाख रूपये मूल्य की एक स्कार्पियो कार,  30 लाख रूपये मूल्य का टैंकर, तीन मोबाइल,  और 7500 रुपये नगदी जब्त किए है। वहीं एक लाख 85 हजार रूपये मूल्य का के 37 ड्रम केमिकल से भरे जब्त किए है। इस प्रकार पुलिस ने कुल 42 लाख 52 हजार 500 रुपये की सामग्री व वाहन जब्त किए है।   पुलिस ने कार्रवाई में आरोपी मन्जयसिंह पिता मुटुनबिहारी सिंह राजपुर उम्र 41 वर्ष निवासी इन्दीरा कालोनी सेंधवा, आसीफ पिता शखील पठान उम्र 22 वर्ष निवासी खण्डाला थाना शिव जिला औरगाबाद महाराष्ट्र और देवेन्द्र पिता दिग्विजयसिंह राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी इन्दिरा कालोनी सेधवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपीयों का अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। बता दे पुलिस अधीक्षक पुनीत कुमार गहलोद व्दारा सभी हाईवे स्थित थानों के थाना प्रभारीयों को हाइवे , ढाबों पर चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सख्ती से निर्देश पुर्व से दिए हुए है । जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी जुलवानिया विकास कपिस व पुलिस टीम ने मुखबिर की सुचना पर अहमद नगर महाराष्ट्र से रतलाम जा रहे केमिकल (ईथाइल एसीटेट) से भरे टेंकर के चालक आसीफ पिता शखील पठान उम्र 22 वर्ष निवासी खण्डाला थाना शिव जिला औरगाबाद को टेंकर से अवैध रुप से ड्रम मे केमिकल बेचते रंगे हाथ पकड़ा । वही मौके पर केमिकल खरीददार अमृतसर ढाबा के संचालक मन्जयसिंह पिता मुटुनबिहारीसिंह जाति राजपुर उम्र 41 वर्ष निवासी इन्दीरा कालोनी सेंधवा व उसका सहयोगी देवेन्द्र पिता दिग्विजयसिंह राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी इन्दिरा कालोनी सेधवा को गिरफ्तार किया। जिनके व्दा संचालित ढाबे के पीछे बने गोदाम से कुल 37 ड्रमों में अवैध केमिकल व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार जप्त किया । इस तरह एस.डी.ओ.पी. व थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने केमिकल का अवैध व्यापार कर लाभ कमाने वाले बडे गिरोह का पर्दाफाश किया ।  कार्रवाई में एसडीओपी राजपुर रोहीत अलावा ,निरीक्षक विकास कपिस  सहित अन्य का योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!