
रिपोर्टर शाहीद पठान
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि शनिवार काे नगर कॉग्रेस एव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मनाई। कांग्रेसियों ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बताए मार्ग, उनके आदर्श, सिद्धांतों औैर कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने की बात रखी। इस माैके पर धरमपुरी नगर परिषद अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि डॉ जियाहुल हक़, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शब्बीर पहलवान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र पाटीदार, नगर कॉग्रेस अध्यक्ष बाबू खान, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम वर्मा अकिल ज़मीदार, आसिक ज़मीदार, सुनील भव, असलम ज़मीदार, राजा वारसी, डॉ अजहर खान, सुदामा सेन, ज़ाकिर भव, अर्पड़ विश्वकर्मा, अंसार खान, रियाज खान, सल्लू नेता, मोहसीन खैराती, समेत कांग्रेसी उपस्थित थे।
