विविध
श्रीमती सावित्री देवी बागजाई का आंख दान शंकरा आई बैंक के सहयोग से सम्पन्न हुआ !
मृत्यु पश्चात मानवीयता जिंदा रखने हेतु परिवार को जहन में रखना चाहिए की आंखें जलाएं नहीं बल्की "आंखे दान" करें
इंदौर। समन्वय सेवा~मुस्कान सेवादार एव समाज सेवी नरेश जी फुंदवानी (N.F. NEWS) एवं राकेश जी बागजाई द्वारा प्राप्त हुई!!तकनीकी सेवाएं~ जीतू बगानी एवं अनिल जी गौरे द्वारा प्राप्त हुई!परिवार द्वारा इस नेक कार्य हेतु मुस्कान ग्रुप सेवादारो से सम्पर्क किया!
अभी असंख्य लोग ईश्वरी रंगीन दुनियां देखने हेतु कार्निया प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा मे हैं।मृत्यु पश्चात मानवीयता जिंदा रखने हेतु परिवार को जहन में रखना चाहिए की आंखें जलाएं नहीं बल्की “आंखे दान” करें••
मध्य प्रदेश शासन द्वारा इंदौर में गठित इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा सचिव एवं डीन डॉ संजय जी दीक्षित के मार्गदर्शन में अंग एवं देहदान के कार्य पर नियमित समीक्षा कर अंगदान के कार्य को बढ़ावा देने के सतत प्रयास जारी है!