आईआईडीएस कार्य़शाला में विद्यार्थियों के लिए लाइव सर्जरी
इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में दो दिवसीय इम्प्लांट कार्यशाला का आयोजन
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट: —–
इंदौर। मालवांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (आईआईडीएस) में दो दिवसीय इम्प्लांट कार्यशाला का आयोजन किया।आईआईडीएस के प्रोस्थोडॉन्टिक्स एंड क्राउन एंड ब्रिज विभाग और पीरियोडोंटोलॉजी विभाग ने कार्यशाला आयोजित की। इसमें जीडीसी के एसोसिएट प्रो.डॅा.शालीन खेत्रपाल ने विभिन्न जानकारी दी। इसमें फुल माउथ इंप्लांट रिहैबिलिटेशन पर मुख्य व्याख्यान दिया गया। ऑडियो-विजुअल रिले की मदद से लाइव सर्जिकल प्रदर्शन किया। इसमें फुल माउथ रिहैबिलिटेशन के एक केस के बारे में लाइव डेमो दिया गया। कार्य़शाला में विभिन्न संस्थानों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया।
दूसरे दिन डॉ. शालीन खेत्रपाल द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष साइनस लिफ्ट पर व्याख्यान के साथ हुई, जिसके बाद प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष साइनस लिफ्ट के रोगियों की लाइव सर्जरी की गई। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल विश्वविद्यालय के कुलपति एन के त्रिपाठी,कुलसचिव डॉ. एम. क्रिस्टोफर, के मार्गदर्शन में कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर डॉ. सतीश करंदीकर, डीन, आईआईडीएस,डॉ. राजीव श्रीवास्तव, निदेशक पीजी, प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग, आईआईडीएस और डॉ. मंगेश कुमार, प्रोफेसर एवं प्रमुख, पीरियोडोंटोलॉजी विभाग, आईआईडीएस ने की।