विविध

सहनशील व्यक्ति जीत से जवाब देता है जीभ से नहीं – आचार्य आदित्य सागर

पंच कल्याणक में तीसरे दिन मनाया तप कल्याणक

इंदौर । राम, बलराम, भीम बलवान होते हुए भी उनमें सहनशीलता थी क्योंकि बलवान का सहनशील होना जरुरी है। सहनशील हमेशा जीत कर जवाब देता है जीभ से कभी नहीं। इसलिए जीवन में मनुष्य को हमेशा सहनशील होकर पुरुषार्थी बनना चाहिए कायर नहीं। जीवन में जिसने भी मान अपमान से ऊपर उठकर अगर समता भाव अपना लिया जीत उसी की होती है।
यह बात आज पंच कल्याणक महोत्सव के तीसरे दिन तप कल्याणक में आचार्य आदित्य सागर जी महाराज ने कही।
आपने कहा कि जिस प्रकार डायरी का एक पेज ख़राब होने पर डायरी ना फेंकते हुए उस ख़राब पेज को निकाल देना समझदारी होती है उसी प्रकार मन, वचन, काया से अपने द्वारा व दूसरे के किए कार्य को सहना ही बलवान का गुण होता है। जीवन में आत्म हत्या कभी नहीं करना चाहिए यह कायरों का काम है क्योंकि जीवन में आई विपरीत परिस्थितियां हमारे कर्मों के परिणाम होते हैं उन्हें झेलना भी चाहिए।
पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव प्रचार संयोजक डॉ. अभिषेक सेठी ने बताया कि तप कल्याणक पर आज जाप्यानुष्ठान, जलाभिषेक, शांतिधारा, नित्यमह पूजन, जन्म कल्याणक पूजन, नवग्रह शांति विधान मंदिर बेदी शुद्धि एवं संस्कार, तीर्थंकर आदि युवराज की बारात, विवाह, राज्याभिषेक, राजतिलक, 32 मुकुटबद्ध राजाओं द्वारा भेंट, नीलांजना का नृत्य, वैराग्य, दीक्षा पालकी का श्री विहार, भगवान की दीक्षा विधि आदि क्रियाएँ संपन्न हुई । श्री विजेन्द्र सोगानी ने बताया कि आज स्थानीय पार्षद अश्विन शुक्ल, कैलाश वेद, महावीर जैन आदि ने मुनिश्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
पंकज जैन, निकेश जैन, टोनी गंगवाल ने बताया कि आज मुनिश्री के पाद प्रक्षालन का लाभ पुष्पेन्द्रकुमार विनोदकुमार पाटनी, शास्त्र भेंट करने का लाभ सनत विजेता गोधा, संजय निर्मला जैन एवं जितेन्द्रकुमार जैन ने अर्जित किया । शांतिधारा एवं सायंकालीन आरती का लाभ एडव्होकेट सुनील शैलबाला गंगवाल परिवार ने अर्जित किया।भोजन व्यवस्था संयोजक श्री चित्रेश टोंग्या ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन बडी संख्या में सामाजन उपस्थित होकर महोत्सव को गरिमा प्रदान कर वात्सल्य भोज का लाभ भी प्राप्त कर रहे है ।
श्री चंद्रनाथ महिला मंडल द्वारा रात्रि में आरती, शास्त्र सभा, नृत्य नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!