बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी जिला पंचायत सीईओ ने सचिव को किया निलंबित

बड़वानी जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे ने ग्राम पंचायत सिदड़ी के सचिव श्री सुनिल सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सिदड़ी में पदस्थ सचिव सुनिल सोलंकी द्वारा ग्राम पंचायत के कार्य में रूचि नही ली जा रही है जिसके कारण ग्राम पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे है। ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित किये जाने वाले अभिलेखों का भी सचिव द्वारा संधारण नही कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना कर कार्य में रूचि नही ली जाती है। अतः सचिव सुनिल सोलंकी को पदेन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 1999 के उप नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत निवाली नियत किया है।