मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में बिजली सेवाएं भी मिलेगी
सीएम हेल्प लाइन 181 पर दर्ज शिकायतों की भी दैनिक समीक्षा कर समय पर संतुष्टिपूर्ण तरीके से समाधान किया जाएगा

इंदौर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ हुई 25 मई तक चलेगा। इसमें बिजली सेवाएं भी प्रदान की जाएगी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र में ग्रामीण और शहरी इलाकों में उन स्थानों पर निम्नदाब के व्यक्तिगत स्थाई नवीन कनेक्शनों के लिए मांग पत्र प्रदान किए जाएंगे, जहां वर्तमान नेटवर्क से स्थाई कनेक्शन संभव है। मांग पत्र के अनुसार राशि जमा करने पर निम्नदाब स्थाई नवीन कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही मीटर, सर्विस लाइन की शिफ्टिंग के लिए भी मांग पत्र के अनुसार राशि जमा करने के बाद मीटर सर्विस लाइन उपभोक्ता के परिसर में शिफ्ट की सेवाएं प्रदान की जाएगी। इसी के साथ सीएम हेल्प लाइन 181 पर दर्ज शिकायतों की भी दैनिक समीक्षा कर समय पर संतुष्टिपूर्ण तरीके से समाधान किया जाएगा। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने इंदौर सहित सभी 15 जिलों के बिजली अधिकारियों को इस संबंध में गंभीरता रखकर समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
इंदौर।