विविध

एनीमिया-मुक्त भारत के लिए मिताशा फाउंडेशन का विशेष अभियान

अपने देश से जड़ से मिटाने का बीड़ा उठाया है

इंदौर: एनीमिया-मुक्त भारत का सपना हमारे प्रधानमंत्री जी ने देखा था। इससे प्रेरित होकर मिताशा फाउंडेशन के श्री आलोक सिंगी ने एनीमिया को अपने देश से जड़ से मिटाने का बीड़ा उठाया है। रक्ताल्पता, जिसे आम भाषा में खून की कमी कहा जाता है, प्रमुखतया हर दूसरी महिला (12 से 50 वर्ष आयुवर्ग) व बच्चों में अधिक पाई जाती है।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी के साथ मिताशा फाउंडेशन व माहेश्वरी महिला मण्डल, अन्नपूर्णा छेत्र के साथ विशेष अभियान के तहत 131 ऊर्जा शक्ति पत्ती एनेमिक रोगियों को दान में दी। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने अपने भाषण मैं नगर निगम के सभी सफ़ाई मित्रों को भी जाँच कर एक अभियान के तहत मिताशा फाउंडेशन को ऊर्जा शक्ति पत्ती दान करने का अनुमोदन किया है।

आयरन या लौह तत्व रक्त के जरिए ऑक्सीजन को शरीर की सूक्ष्म से सूक्ष्म कोशिकाओं तक पहुंचाने का काम करता है। इसकी कमी से हमारे शरीर के विभिन्न अंग अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाते। इस समस्या के लिए बाजार में उपलब्ध इलाज खर्चीले तो हैं हीं, प्रभावी भी नहीं है। इसलिए लोग घरेलू इलाज पर ज्यादा विश्वास करते हैं।

आठ वर्षो के अथक प्रयास शोध, अनुसंधान और परीक्षणों के बाद श्रीनाथ जी की कृपा से श्री आलोक सिंगी ने एक बेहद कारगर पत्ती की खोज की है। इस पत्ती को 5-7 बूंद नींबू के रस व एक लीटर पानी के साथ दस मिनट तक उबालने पर यह 19 mg/dL मे आयरन अर्थात एक्टिव आयरन पानी में घोल देता है। इस पानी का उपयोग पीने अथवा भोजन पकाने में करने से रक्ताल्पता में कमी आती है व ऊर्जा की बढ़ोतरी होती है। अतः इस पत्ती का नामकरण ‘ऊर्जा शक्ति पत्ती’ किया गया है। इस पत्ती को 1,800 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह हर्बो-मेटल पत्ती मूलतः वेद, पुराण, शास्त्रों के ज्ञान तथा आधुनिक नैनोटेक्नोलॉजी का सम्मिश्रण है। यह ऊर्जा शक्ति पत्ती पूर्णतया स्वदेशी है, जो कि महिलाओं द्वारा निर्मित है। अतः यह हमारे प्रधानमंत्री जी के नारी सशक्तिकरण व मेक इन इंडिया का स्वप्न को भी पूरा करती है| इस पत्ती का पानी शरीर में बहुत शीघ्र रक्ताल्पता को खत्म करता है। इसके कोई विपरीत परिणाम अभी तक नहीं पाए गए हैं। इसी प्रकार की एक पत्ती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध है, परंतु यह आम आदमी की पहुंच से बहुत दूर है।

आइए हम सब मिलकर रक्ताल्पता के इस महायज्ञ में मिताशा फाउंडेशन का साथ दें और रक्त की कमी के मरीजों को मिताशा फाउंडेशन से संपर्क करने की सलाह दें। श्री आलोक सिंगी ने सभी पीड़ितों को दान में ऊर्जा शक्ति पत्ती देने का प्रण किया है। रक्त की कमी के मरीज़ मोबाइल नंबर 9479779204 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!