खनिज विभाग ने वित्तीय वर्ष में शासकीय कोष में जमा किया 12 करोड़ रुपये से अधिक की राशि

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशन में तथा एसडीएम बड़वानी तथा प्रभारी खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर के मार्गदर्शन में खनिज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12 करोड़ 1 लाख 40 हजार 361 रुपये का राजस्व शासकीय कोष में जमा किया है। जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन के 41 प्रकरणों में 20 लाख 94 हजार 451 रुपये का अर्थदण्ड, अवैध परिवहन के 200 प्रकरणों में 75 लाख 90 हजार 902 रुपये का अर्थदण्ड वसूलकर शासकीय कोष में जमा किया गया है। वही जिले के क्रेशर आधारित पट्टेदार एवं ठेकेदारों से 6 करोड़ 85 लाख 18 हजार 172 रुपये की राशि की रायल्टी, जिले के शासकीय विभागों से 3 करोड़ 23 लाख 488 रुपये की रायल्टी, मुरूम से 17 लाख 58 हजार 250 रुपये की रायल्टी, रेत से 62 लाख 20 हजार रुपये की रायल्टी, अन्य मदों से 16 लाख 58 हजार 98 रुपये की रायल्टी प्राप्त कर शासकीय कोष में जमा की है।
उन्होने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में 9 करोड़ 17 लाख 37 हजार 580 रुपये का राजस्व शासकीय कोष में जमा किया गया था। जबकि इस वर्ष 12 करोड़ 1 लाख 40 हजार 361 रुपये का राजस्व शासकीय कोष में जमा किया गया है। गतवर्ष की तुलना में देखे तो इस वर्ष 2 करोड़ 84 लाख 2 हजार 781 रुपये की अधिक राशि की वसूली कर शासकीय कोष में जमा की गई है।