मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 1 लाख 78 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन पत्र भरे गये

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशन में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 25 मार्च से जिले की ग्राम पंचायतो एवं नगर निकायो में आवेदन भरने हेतु शिविर लगाये जा रहे है। 25 मार्च से 12 अप्रैल तक जिले की 7 जनपदो एवं 9 नगर निकायो में कुल 178087 महिलाओं के आवेदन पत्र आनलाईन दर्ज हो चुके है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया से प्राप्त जानकारी अनुसार 25 मार्च से 12 अप्रैल की शाम 5 बजे तक जनपद पंचायत बड़वानी में 21326, निवाली में 11749, पानसेमल में 19432, पाटी में 19945, राजपुर में 22234, सेंधवा में 36263, ठीकरी में 17272 बहनों के आवेदन ऑनलाइन किए गए हैं।
इसी प्रकार नगर पालिका बड़वानी में 6288, सेंधवा में 6696, नगर निकाय अंजड़ में 3175, खेतिया में 2223, निवाली में 2500, पलसूद में 1720, पानसेमल में 1910, राजपुर में 2861 तथा ठीकरी में 2493 बहनों के आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं।