धरमपुरी:- जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती नगर में सोमवार को परंपरागत रूप से उल्लास पूर्वक मनाई गई।

रिपोर्टर शाहीद पठान
इस अवसर पर दिगंबर जैन मंदिर सराफा बाजार से जयघोष के बीच धूमधाम से वेदीजी की शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबियों ने शामिल होकर भगवान महावीर के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की। श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित जयंती समारोह में जैन समाज के श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। शोभायात्रा में बैंड-बाजे की मधुर स्वर लहरियों के साथ भजनों पर सभी झूमते हुए चल रहे थे। बीच-बीच में जयघोष भी गूंजते रहें। शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। यात्रा के पूर्व मंदिर में भगवान का अभिषेक व जन्म कल्याणक आरती हुई। कार्यक्रम में अध्यक्ष हीराचंद्र सेठी, माणक जैन, महावीर जैन, राजकुमार मक्कू जैन, हर्षित पाटनी, सुधीर पाटनी, निर्मल जैन, विवेक जैन आदि के साथ में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवक, युवतियां व बच्चें एक जैसे परिधान व पुरुष साफा बांध एवं गमछा डाले शामिल थे।