वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में वैश्विक शांति और सतत विकास अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन
प्रबंधन वर्ग ने भी उत्तम कार्यक्रम हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की

इंदौर।श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में वैश्विक शांति और सतत विकास शिखर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2023 का आयोजन किया गया इस शिखर सम्मेलन के विचार-विमर्श संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित 17 एसडीजी लक्ष्यों के बारे में युवा दिमाग को शिक्षित करने पर केंद्रित था: एक सतत विकास की मुख्यधारा के लिए एक वैश्विक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना और सामूहिक कार्यों के माध्यम से बेहतर न्यायसंगत कल की खोज करना इसका मुख्य लक्ष्य रहा
यह वेबिनार एक्सप्रेशन लर्निंग रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड, विट्टी गॉसिप और श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ कॉमर्स, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें मुख्य अथिति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पारितोष अवस्थी रहे दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गईं। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से 17 लक्ष्य रखे गए जिससे विश्व मे सतत विकास को क्रियान्वित किया जा सके । सुप्रिया पाठक एवम लीजा शर्मा ने बताया कि 70 अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित 70 देशों के 250 वक्ता थे जिसमे इंडोनेशिया, मलेशिया, लास एंजिल से वक्ता जुड़े थे इन्ही लक्ष्यों की पूर्ति हेतु महाविद्यालय को तीसरे लक्ष्य सतत विकास एवम अच्छा स्वास्थ्य और विश्व कल्याण को पूरा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
वक्ता के रूप डॉ साक्षी मोटवानी ने सोशल मीडिया और स्वास्थ्य पर उसका प्रभाव पर अपने विचार रखे, डॉ प्रियंका जैन ने अच्छे स्वास्थ्य एवम विश्व शांति कल्याण की बात कही वही डॉ दिव्या शर्मा ने ध्यान और योग का महत्त्व बताया साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी विश्व कल्याण एवम स्वास्थ्य पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष दुबे, संयोजक डॉ राकेश उपाध्याय ,सह संयोजक डॉ वंदना मिश्र व आभार प्रो विभोर ऐरन ने दिया।
प्रबंधन वर्ग ने भी उत्तम कार्यक्रम हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और प्राध्यापक उपस्थित रहे।