विविध

चार पीढ़ियों के 150 से अधिक सदस्यों नेताजा की अपनी 80 बरस पुरानी यादें

परिवारों की बहुओं ने सासुओं और पोतों ने दादाओं के चरण छुए...

इंदौर। स्कूल और कालेजों के जमाने के मित्रों के मिलन समारोह तो अक्सर होते ही रहते हैं, लेकिन रविवार को केशरबाग रोड स्थित माला गार्डन पर 15 ऐसे परिवारों का मिलन समारोह आयोजित किया गया, जो 80 बरसों तक अपनी अनेक पीढ़ियों के साथ बर्तन बाजार स्थित मोहनपुरा की हैदराबादी ट्रस्ट की ग्वाड़ी (चाल) में एक –दूजे के सुख-दुख के भागीदार बने रहे। इनमें से कुछ परिवारों की तो चार पीढ़ियां आज के मिलन समारोह में मौजूद थीं। सबने अपनी खट्टी-मीठी पुरानी यादें तो ताजा की ही, बुजुर्गों का सम्मान भी किया और नई एवं पुरानी पीढ़ी ने चेयर रेस, तम्बोला एवं अन्य दिलचस्प गेम्स भी खेले। इस मौके पर चारों पीढ़ियों ने  शहर के बदलते परिदृश्य को भी अपनी चर्चा का मुद्दा बनाया। पटेल नगर बावड़ी से जुड़े हादसे में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई।

            कार्यक्रम संयोजक अनूप जोशी ने बताया कि मोहनपुरा, बर्तन बाजार में हैदराबादी ग्वाड़ी के नाम से एक इमारत थी,  जिसमें वर्ष 1920 से लेकर 1945 तक अनेक परिवार एक साथ रहते थे। वर्ष 2000 में इस इमारत की हालत जर्जर होती गई और धीरे-धीरे यहां रहने वाले परिवार ग्वाड़ी छोड़कर अपने –अपने नए मकानों या कहीं और चले गए, लेकिन इनमें से 15 परिवार ऐसे थे, जो इस ग्वाड़ी को ही अपना पूरा परिवार मानते थे और हर सुख-दुख में एक –दूसरे के भागीदार बनते थे। कुछ दिन पहले इस ग्वाड़ी की युवा बनाम चौथी पीढ़ी ने वाट्सअप  और फेसबुक के माध्यम से इन सभी 15 परिवारों को फिर से जोड़ा और एक मिलन समारोह आयोजित करने का संकल्प किया, जो रविवार को इस गार्डन में साकार हुआ। इस दौरान सभी परिवारों के सदस्यों ने न केवल नए अर्थात चौथी पीढ़ी के सदस्यों का परिचय प्राप्त किया, बल्कि बुजुर्गों का युवाओं ने परंपरागत तरीके से सम्मान भी किया। बहुओं ने अपनी-अपनी सासू मां और पोतों ने अपने-अपने दादाओं तथा बेटों ने माताओं के चरण छूकर अपने संस्कार दर्शाएं और महिला तथा युवा सदस्यों ने भी दिनभर गार्डन में रहते हुए अनेक गेम्स भी खेले और सभी 15 परिवारों के बारे में हर तरह की जानकारियां भी साझा की। इस दौरान ग्वाड़ी में रहने वाले जोशी, काबरा, जैन, शर्मा, गगरानी, रोज, पहाड़िया, गट्टानी और बंसल परिवार की बहन-बेटियों सहित चार पीढ़ियों के 150 से अधिक सदस्य शामिल हुए। कुछ सदस्य तो जयपुर, मुंबई, उदयपुर और सूरत से भी आए थे, जिन्होंने वर्ष में एक बार ऐसे मिलन समरोह आयोजित करने का वादा भी किया। इस मिलन समारोह के पूर्व पटेल नगर बावड़ी में हुए जघन्य हादसे में दिवंगत लोगों के प्रति श्रद्धा सुमन भी समर्पित किए गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!