विविध

रामनवमी पर रात तक हुए राम और शिव की भक्ति के भजन

रघुवंशी के भजनों ने समा बांधा

इंदौर । राम नवमी के अवसर पर पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के द्वारा आयोजित भजन संध्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा । प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी के भजनों ने समा बांध दिया । आधी रात तक भगवान राम शिव और कृष्ण की भक्ति के भजन गूंजते रहे ।

राम नवमी के अवसर पर अभय खेल प्रशाल में पूर्व विधायक सतनारायण पटेल के द्वारा प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी के भजन निशा का आयोजन किया गया । इस आयोजन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र में 5 के नागरिक पहुंचे थे । इन नागरिकों के द्वारा जय शिव और जय श्री राम की गूंज के बीच में यह भजन संध्या शुरू हुई । पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने इस आयोजन में भाग लेने के लिए आए भजन सम्राट रघुवंशी का स्वागत किया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे थे । दिग्विजय सिंह के द्वारा इस आयोजन में कोई भाषण ना देते हुए श्रद्धालुओं को सीधे रघुवंशी से रूबरू होने का अवसर दिया गया । रघुवंशी के द्वारा मेरा भोला है भंडारी …के साथ श्रद्धालुओं को आनंद के भक्ति रस में गोता लगाया गया । इसके बाद तो रघुवंशी ने शंकरा शंकरा सहित भगवान राम और भगवान कृष्ण की भक्ति के बहुत से भजन प्रस्तुत किए । आयोजन में भाग लेने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने आधी रात तक भजनों का आनंद लिया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!