धारमुख्य खबरे
नर्मदा के बीचों बीच से माफिया कर रहे रेत का अवैध खनन,टोकन के नाम पर हो रही अवैध वसूली,अधिकारी मोन माफिया सक्रिय।

रिपोर्टर शाहीद पठान
धरमपुरी क्षेत्र में एक बार फिर रेत माफियाओं ने नर्मदा को छलनी करने का काम शुरू कर दिया है, रेत माफिया दंबगाई के साथ नर्मदा का सीना छलनी कर अवैध खनन कर नियमों को धज्जियां उड़ा रहे है। ज्ञात हो को अनेकों शिकायत और समाचार प्रकाशित होने के बाद भी स्थानीय अधिकारी व खनिज विभाग के अधिकारी मोन नजर आ रहे है जिससे स्वत: सवाल खड़े होते है। वही अब ठेके के नाम पर नर्मदा से खनन कर टोकन के नाम पर अवैध वसूली भी जोरों से की जा रही है जिसमे स्थानीय से लेकर जिला अधिकारियों तक सभी को मलाई मिल रही हैं। खनिज विभाग के सुस्त रवैया से रेत माफिया दिन के उजाले में भी बे खोफ हो कर 24 घंटे खनन कर परिवहन करते नजर आ रहे है। क्षेत्र के अनेकों स्थानों से नर्मदा के बीच से रेत माफिया खनन कर शासन को ठेंगा दिखा रहे है!