विविध

पैशन को प्रोफेशन बनायें लेकिन अपनी क्षमताओं के आकलन के बाद : विजय विक्रम सिंह

स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के आयोजन में पधारे बिग बॉस फेम वॉईस एक्टर

इंदौर. क्रिएटिव फील्ड्स में आज ख़ूब नए अवसर खुले हुए हैं. लेकिन यदि आप किसी क्रिएटिव आर्ट के प्रति अपने पैशन को आजीविका के रूप में अपनाना चाहते हैं तो उससे पूर्व स्वयं की क्षमताओं का ऑब्जेक्टिव आकलन ज़रूरी है और रिस्क केलकुलेटेड ही लें, गैर व्यावहारिक नहीं.

ये सुझाव देश के सबसे जाने-माने आवाज़ के अभिनेता और अब पर्दे पर भी नज़र आ रहे कलाकार विजय विक्रम सिंह ने स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम में दिए. ज्ञातव्य है कि पिछले बारह वर्षों से वे लोकप्रिय सीरियल – “बिग बॉस” में नैरेटर के रूप में अपनी आवाज़ दे रहे हैं और उनकी विशिष्ट आवाज़ सबके दिलो-दिमाग में बसी हुई है. इसके अलावा वे अनेक अन्य धारावाहिकों, विज्ञापनों आदि में आवाज़ देने के अलावा “द फैमिली मैन”, मिर्ज़ापुर – 2, ब्रीद – 2 आदि श्रंखलाओं में अभिनय का कमाल भी दिखा चुके हैं और इन दिनों मोटिवेशनल स्पीकर के साथ आवाज़ पर नियंत्रण के प्रशिक्षक के रूप में पूरी दुनिया में आमंत्रित किए जाते हैं.

संस्कृतिकर्मी आलोक बाजपेयी के प्रश्नों के उत्तर में श्री सिंह ने बताया कि वॉयस एक्टिंग के लिए आवाज़ पर नियंत्रण के लिए श्वासों पर नियंत्रण, उच्चारण की शुद्धता, भावों के साथ बात कहने का अभ्यास इत्यादि हर विभाग पर लगातार काम ज़रूरी है. उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे क्षणिक निराशा में नशे अथवा किसी अन्य ग़लत प्रवृत्ति में उलझने की बजाय उसी समय जिंदगी में जो कुछ अच्छा हो रहा है, उस पर ध्यान देने और निराशा से उबरने की सलाह दी. उन्होंने निजी उदाहरण देते हुए कहा कि सेना में चयन ना होने पर वे घोर निराशा में डूब गए थे और उसी समय उनके जीवन में जो दस अच्छी बातें हो रही थीं, उन्हें वे लगभग भूल गए थे.

श्री सिंह ने स्वीकार किया कि आवाज़ का अभिनय करने वाले अक्सर “बेस या खरज की आवाज़ के फेर” में पड़ जाते हैं और अपनी स्वाभाविक आवाज़ भूल ही जाते हैं, यहाँ तक कि वे हँसते भी बेस में हैं. उन्होंने स्वयं को ख़ुशकिस्मत बताया कि वे इस फेर में नहीं पड़े और इसीलिए आवाज़ के अभिनय के कई रंगों के साथ एक्टिंग में भी जौहर दिखा सके. श्री सिंह ने अपनी बिग बॉस की आवाज़ के साथ अनेक अन्य सीरियलों और विज्ञापनों में अपनी आवाज़ की लाइव प्रस्तुति देकर दर्शकों को आल्हादित कर दिया. उनकी ज़बरदस्त आवाज़ और अंदाज़ ने दर्शकों को अनेक बार तालियाँ बजाने को मजबूर कर दिया.

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने विजय विक्रम सिंह का स्वागत किया. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रोनिक मीडिया रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर चंदन गुप्ता एवं पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष सोनाली नरगुंदे ने इंदौर की ओर से विजय विक्रम का अभिनन्दन कर स्मृति चिन्ह भेंट किया. कार्यक्रम का संचालन आलोक बाजपेयी ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!